सोनाली बेंद्रे का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Sonali Bendre)

Sonali Bendre biography
Contents hide

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री हैं। उनकी कोई बॉलीवुड की पारिवारिक पृष्ठभूमि ना होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं। सोनाली बेंद्रे ने वर्ष 1994 में आग फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। इस फिल्म में इन्होंने पारुल का किरदार निभाया था। तब से लेकर अब तक यह लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुकी है। अब यकीन की अंतिम फिल्म वर्ष 2022 में लव यू हमेशा थी। जिसमें इन्होंने शिवानी का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे कई टेलीविजन रियलिटी शोस को भी जज कर चुकी है। वर्ष 2022 में उन्होंने द ब्रोकन न्यूज़ वेब सीरीज में अमीना कुरैशी का किरदार भी निभाया है। सोनाली बेंद्रे को उनकी खूबसूरत अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

सोनाली बेंद्रे का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Sonali Bendre’s birthday and her family background)

सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम जीत बेंद्रे है वह सीपीडब्ल्यूडी में काम किया करते थे। इनकी माता का नाम रूपसी बेंद्रे है और वह गृहिणी थी । इनकी दो बहने भी हैं जिनमें से बड़ी बहन का नाम रूपा रानाडीव और छोटी बहन का नाम गंधाली परांजपे है।

Also Read  The List Of Activities That Can Help Control Sleep Apnea

सोनाली बेंद्रे की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Sonali Bendre)

इनके पिता क्योंकि एक सरकारी कर्मचारी थे तो उनका जब भी तबादला होता था उनके साथ साथ सोनाली बेंद्रे को भी जाना पड़ता था जिससे इनकी शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ता था। सोनाली बेंद्रे की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मल्लेश्वरम बेंगलुरू से हुई थी। जब इनके पिता का तबादला थाने में हुआ तो इन्होंने वही की होली क्रॉस कॉन्वेंट हाई स्कूल थाने में दाखिला ले लिया परंतु कुछ समय के पश्चात उनके पिता का तबादला देहरादून में कर दिया गया और उसके पश्चात उन्होंने वही के वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया। अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने राम नारायण रुइया कॉलेज में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

सोनाली बेंद्रे की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Sonali Bendre)

पूरा नामसोनाली बेंद्रे बहल
सोनाली बेंद्रे का जन्म1 जनवरी 1975
सोनाली बेंद्रे की आयु47 वर्ष
सोनाली बेंद्रे का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सोनाली बेंद्रे का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सोनाली बेंद्रे की राष्ट्रीयताभारतीय
सोनाली बेंद्रे का धर्महिंदू
सोनाली बेंद्रे की जातिचंद्रवंशी कायस्थ प्रभु
सोनाली बेंद्रे की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
सोनाली बेंद्रे के स्कूल का नामकेंद्रीय विद्यालय मल्लेश्वरम बेंगलुरू
होली क्रॉस कॉन्वेंट हाई स्कूल थाने
वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून
सोनाली बेंद्रे के कॉलेज का नामरामनारायण रुइया कॉलेज
सोनाली बेंद्रे का व्यवसायअभिनेत्री, मॉडल और लेखक
सोनाली बेंद्रे की प्रति फिल्म आय1 करोड रुपए
सोनाली बेंद्रे की कुल संपत्ति24 करोड़ रुपए के लगभग
सोनाली बेंद्रे की वैवाहिक स्थितिविवाहित
सोनाली बेंद्रे की वैवाहिक तिथि12 नवंबर 2002

सोनाली बेंद्रे का फिगर व शारीरिक संरचना (Sonali Bendre’s figure and body structure)

सोनाली बेंद्रे की लंबाई5 फुट 6 इंच
सोनाली बेंद्रे का फिगर व शारीरिक संरचनाअप्पर 32 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 32 इंच
सोनाली बेंद्रे का वजन55 किलोग्राम
सोनाली बेंद्रे की आंखों का रंगभूरा
सोनाली बेंद्रे के बालों का रंगकाला

सोनाली बेंद्रे का परिवार (Sonali Bendre’s family)

सोनाली बेंद्रे के पिता का नामजीत बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे की माता का नामरूपसी बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे की बहनों का नामरूपा रानाडिव और गंधाली परांजपे
सोनाली बेंद्रे के पति का नामगोल्डी बहल
सोनाली बेंद्रे के बेटे का नामरणवीर बहन

सोनाली बेंद्रे का मॉडलिंग और बॉलीवुड में पदार्पण। (Modeling and Bollywood debut of Sonali Bendre.)

सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी काम किया। स्टार डस्ट टैलेंट सर्च मैं आने से पहले वह कई विज्ञापनों में बतौर मॉडल काम कर चुकी थी। वर्ष 1994 में उन्होंने कि रवि शंकर द्वारा निर्देशित आग फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उनके सह कलाकार गोविंदा,  शिल्पा शेट्टी तथा कादर खान जैसे विशेष कलाकार थे। उस समय सोनाली बेंद्रे की आयु 19 वर्ष थी। इसी वर्ष उनकी दूसरी महेश भट्ट द्वारा निर्देशित नाराज भी रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके सह कलाकार मिथुन चक्रवर्ती,  अतुल अग्निहोत्री,  पूजा भट्ट और गुलशन ग्रोवर थे। वर्ष 1995 में वह बॉम्बे फिल्म के एक गीत हम्मा हम्मा में भी नजर आई थी।

Also Read  गुरदास मान का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Gurdas Maan)

सोनाली बेंद्रे को बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुख्या पहचान अशोक हौंडा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म रक्षक से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर पूजा मल्होत्रा की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनके सह कलाकार सुनील शेट्टी,  करिश्मा कपूर और आलोक नाथ थे। उसके पश्चात वर्ष 1997 में दीपक शिवदसानी द्वारा निर्देशित फिल्म भाई में भी सोनाली बेंद्रे के अभिनय को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में भी मुख्य अभिनेता सुनील शेट्टी ही थे। सुनील शेट्टी के साथ सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को  दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

वर्ष 1999 में सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित पारिवारिक ड्रामा हम साथ साथ हैं में सोनाली बेंद्रे ने डॉ प्रीति शुक्ला चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी। यह एक मल्टीस्टारर पारिवारिक फिल्म थी इस फिल्म में इनके साथ तब्बू,  सलमान खान,  सैफ अली खान,  करिश्मा कपूर,  मोहनीश बहल आदि कलाकारों ने काम किया था।  यह उनके करियर के सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। वर्ष 2000 में सोनाली बेंद्रे महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में  गोविंदा के साथ काम किया था। यह फिल्म और इस फिल्म के गीत ज़बरदस्त हिट हुए थे।

Also Read  अदनान सामी का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Adnan Sami)

इसी तरह सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कि दिलजले वर्ष 1996,  सपूत वर्ष 1996,  डुप्लीकेट वर्ष 1998,  मेजर साब  वर्ष 1998,  सरफरोश वर्ष 1999,  हमारा दिल आपके पास है वर्ष 2,000,  लव यू हमेशा वर्ष 2001, लज्जा वर्ष 2001, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा वर्ष 2004,  लव यू हमेशा वर्ष 2022 आदि।

सोनाली बेंद्रे का टेलीविजन रियलिटी शोज़ में पदार्पण। (Sonali Bendre’s debut in television reality shows.)

वर्ष 2001 में सोनाली बेंद्रे है क्या मस्ती क्या धूम धारावाहिक होस्ट किया था,  जिससे इन्होंने टेलिविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। वर्ष 2008 में उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज टेलिविजन रियलिटी शो और इसी वर्ष इंडियन आइडल रियालिटी शो को  जज किया। वर्ष 2009 से 2012 तक इंडियाज गॉट टैलेंट के 3 सीजन में वह बतौर जज काम करती रहना। इसी तरह उन्होंने अन्य  रियलिटी शोस जैसे कि हिंदुस्तान के हुनरबाज वर्ष 2012,  इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज वर्ष 2013 को भी जज किया। वर्ष 2014 में लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक अजीब दास्तां है में इन्होंने शोभा सचदेव का किरदार निभाया था।

 सोनाली बेंद्रे की अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Sonali Bendre)

 वर्ष 1995 मोस्ट प्रोमिसिंग न्यू कमर फीमेल स्क्रीन अवार्ड  फिल्म आग

 वर्ष 1995   डिस्कवरी ऑफ द ईयर स्क्रीन अवॉर्ड्स  फिल्म

 वर्ष 1995 लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर  फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म आग

 वर्ष 1995 सेंसेशनल डेब्यू  फिल्म फेयर अवार्ड  फिल्म नाराज़ 

वर्ष 2011 मोस्ट चहेती पर्सनैलिटी गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स धारावाहिक इंडियाज गॉट टैलेंट

 वर्ष 2012 बेस्ट जज पैनल इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक इंडिया गोट टैलेंट

 वर्ष 2017 वेस्टिज ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स धारावाहिक इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज

 वर्ष 2018 प्राइड ऑफ महाराष्ट्र वुमन अचीवर्स अवार्ड

 वर्ष 2019  आई एम वुमन अवार्ड  वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड

सोनाली बेंद्रे की प्रति फिल्म आय

1 करोड रुपए

सोनाली बेंद्रे की कुल संपत्ति

24 करोड़ रुपए के लगभग

सोनाली बेंद्रे की पसंदीदा अभिनेत्री

माधुरी दीक्षित,  दीपिका पादुकोण,  प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान

सोनाली बेंद्रे की पसंदीदा फिल्म

दिलजले,  आशिकी 2,  हे जवानी है दीवानी और पान सिंह तोमर

सोनाली बेंद्रे की पसंदीदा लेखक

अनिल नीलकांतन, रवि सुब्रमण्यन  और देवदत्त पटनायक

सोनाली बेंद्रे का पसंदीदा रंग

नीला

error: Content is protected !!