अरुणा ईरानी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Aruna Irani)

Aruna Irani biography

अरुणा ईरानी मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा तथा हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके अभिनय के योगदान के लिए जानी जाती हैं परंतु उन्होंने साथ ही साथ कन्नड़,  मराठी और गुजराती सिनेमा में भी काम किया है। अरुणा ईरानी ने अरुणा ईरानी ने वर्ष 1961 में आई फिल्म गंगा जमुना में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था। अरुणा ईरानी को  फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 60 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। उनकी अब तक की अंतिम फिल्म चल जावे लाइए एक गुजराती फिल्म थी। यह अब तक 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वर्ष 1995 में इन्होंने जमाना बदल गया धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। तब से लेकर 2019 तक यह लगभग 25 टेलीविजन धारावाहिकों में  काम कर चुकी हैं। अरुणा ईरानी को अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Also Read  Tips on Communicating Your Soft Skills to an Employer, with a Focus on Communication Abilities

अरुणा ईरानी का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Aruna Irani’s birth and family background)

अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 को बॉम्बे, बॉम्बे प्रेसिडेंसी में ब्रिटिश इंडिया के समय  हुआ था। इनके पिता फरदून  ईरानी, ईरानी समुदाय वह धर्म से संबंध रखते थे जबकि इनकी माता सगुना  हिंदू धर्म का पालन करती थी। इनके पिता की एक नाटक मंडली थी और इनकी माता अभिनेत्री हुआ करती थी। 8 भाई बहनों में अरुणा ईरानी सबसे बड़ी है। इनके भाई इंद्र कुमार,  आदि ईरानी औरफिरोज ईरानी सभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं अभिनेत्री बिंदु इनकी कजन बहन है।

 अरुणा ईरानी की शैक्षणिक योग्यता (Aruna Irani’s Educational Qualification)

अरुणा ईरानी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने कक्षा 6  तक पढ़ने के पश्चात पढ़ाई छोड़ दी थी। अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह फिल्मों में काम करने लगी  तो वहीं पर उन्होंने धीरे-धीरे नृत्य सीखा क्योंकि किसी भी पेशेवर नृत्य मास्टर से  फीस देकर नृत्य सीखना उनके लिए संभव नहीं था। 

अरुणा ईरानी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Aruna Irani)

वास्तविक नामअरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी का जन्मदिन18 अगस्त 1946
अरुणा ईरानी की आयु76 वर्ष
अरुणा ईरानी का जन्म स्थानबॉम्बे, बॉम्बे  प्रेसिडेंसी ( वर्तमान मुंबई) ब्रिटिश इंडिया
अरुणा ईरानी का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
अरुणा ईरानी का पता603, बी-गज़दार अपार्टमेंट्स,  नियर जूहू होटल जूहू मुंबई
अरुणा ईरानी की राष्ट्रीयताभारतीय
अरुणा ईरानी का धर्म जोरोस्ट्रियंस 
अरुणा ईरानी की जातीईरानी 
अरुणा ईरानी की शैक्षणिक योग्यता6वीं कक्षा तक पढ़ाई 
अरुणा ईरानी के स्कूल का नामज्ञात नहीं
अरुणा ईरानी के कॉलेज का नामलागू नहीं
अरुणा ईरानी का व्यवसायअभिनेत्री तथा निर्देशक
अरुणा ईरानी की कुल संपत्ति239  करोड़  रुपए
अरुणा ईरानी की वैवाहिक स्थितिविवाहित
अरुणा ईरानी की वैवाहिक तिथि वर्ष 1990 

अरुणा ईरानी का फिगर व शारीरिक संरचना (Aruna Irani’s figure and body structure)

अरुणा ईरानी की लंबाई5 फुट 3 इंच
अरुणा ईरानी का वजन  55 किलोग्राम
अरुणा ईरानी का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच,  कमर 30 इंच,  लोअर  36 इंच 
अरुणा ईरानी की आंखों का रंगगहरा  भूरा 
अरुणा ईरानी के बालों का रंगकाला और सफेद

अरुणा ईरानी का परिवार (Aruna Irani’s family)

अरुणा ईरानी के पिता का नामफ़रीदुन ईरानी 
अरुणा ईरानी की माता का नामशगुना 
अरुणा ईरानी के भाइयों के नामइंद्रा कुमार, अदि कुमार, बलराज ईरानी और रतन ईरानी 
अरुणा ईरानी की बहनों का नामसुरेखा इरानी  और चेतना ए रानी
अरुणा ईरानी के पति का नाम संदेश  (कुकू) कोहली

अरुणा ईरानी का हिंदी सिनेमा में पदार्पण। (Aruna Irani’s debut in Hindi cinema.)

अरुणा ईरानी ने वर्ष 1961 में नितिन बोस द्वारा निर्देशित फिल्म गंगा जमुना से बतौर बाल कलाकार हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। इस फिल्म में इन्होंने अजरा  के बचपन का किरदार निभाया था। वर्ष 1962 में भी इन्होंने अनपढ़ फिल्म में माला सिन्हा के बचपन का ही किरदार निभाया था। उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों जैसे कि जहाँनारा वर्ष 1964,  फर्ज वर्ष 1967,  उपकार वर्ष 1967,  आया सावन झूम के वर्ष 1969 आदि।

Also Read  महमूद का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Mahmood)

 अरुणा ईरानी को पहली बार मुख्य पहचान नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म कारवां  से प्राप्त हुई थी पूर्णविराम इस फिल्म में इन्होंने निशा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके सह कलाकार जितेंद्र और आशा पारेख थे।  महमूद अली के साथ इनके जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। उनके साथ इन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि मुंबई टू गोवा वर्ष 1972,  गरम मसाला वर्ष 1972,  दो फूल वर्ष  1973,  जोहर महमूद इन हांगकांग वर्ष 1971 आदि। 

वर्ष 1972 में इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म बेटा  से अरुणा ईरानी को और अधिक उपलब्धि प्राप्त हुई। इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी  का किरदार निभाया था। इस फिल्म में  बतौर मुख्य अभिनेता तथा अभिनेत्री अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित तथा अन्य सह कलाकार अनुपम खेर,  प्रिया अरुण,  आकाश खुराना और राजीव मेहता आदि थे। इस फिल्म में दर्शकों  और क्रिटिक्स द्वारा इनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था। वर्ष 1994 में गोविंदा की सुपरहिट फिल्म राजा बाबू में भी इनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई जिसमें इन्होंने जानकी सिंह  का किरदार निभाया था।

Also Read  How to solve [pii_email_021ad854812db5484be8] error?

इस तरह उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कि लाडला वर्ष 1994,  बेवफा सनम वर्ष 1995,  हमेशा वर्ष 1997,  दिल तो पागल है वर्ष 1997,  डोली सजा के रखना वर्ष 1998,  हम तुम्हारे हैं सनम वर्ष 2002,  खट्टा मीठा वर्ष 2010 आदि

अरुणा ईरानी का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण (Aruna Irani’s debut in television serials)

अरुण वर्ष 1995 में जमाना बदल गया धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने वीना का मुख्य किरदार निभाया था। वर्ष 2001 में उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक देश में निकला होगा चांद में तेजी  का मुख्य किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में भी उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई। इस धारावाहिक के कुल 179  एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2006 में बालाजी टेलिफिल्म्स द्वारा स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहानी घर घर कि में उनके अभिनय को सबसे अधिक सराहा गया जिसमें इन्होंने नारायणी देवी का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के 1661  एपिसोड बनाए गए थे। इसी तरह उन्होंने कई सुपरहिट धारावाहिक जैसे कि बाबुल की बिटिया चली डोली सजा के,  नागिन,  झांसी की रानी,  संजोग से बनी संगिनी,  देखा एक ख्वाब,  मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की,  संस्कार –  धरोहर अपनो की,  भाग्यलक्ष्मी,  सौभाग्य लक्ष्मी,  दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली आदि।

अरुणा ईरानी की आगामी फिल्म (Aruna Irani upcoming movie)

घुड़चढ़ी – Ghudchadi

अरुणा ईरानी की कुल संपत्ति

239  करोड़  रुपए

error: Content is protected !!